Computer एक multipurpose (बहुउद्देशीय) उपकरण हैं और लगभग
सभी तरह की आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त हैं। अतः Computer को
प्रत्यक्षतः वर्गिकरण कठिन हैं इसलिए हम इन्हे निम्न तीन प्रकार से वर्गिकरण कर
सकते हैं।
· On the basis of
Size (आकार के आधार पर)
· On the basis of
Purpose (उद्देश्यों के आधार पर)
· On the basis of
Application (कार्याप्रणाली के आधार पर)
A). Classifications of Computer on The
Basis of Size
आकार के आधार पर Computer को निम्नलिखित भागों में बताया गया हैं।
1. Micro Computer
2. Mini Computer
3. Main Frame Computer
4. Super Computer
(1). Micro Computer:-
è माइक्रो कम्प्युटर इंटेल कंपनी के द्वारा निर्मित माइक्रो
प्रोसेससर के इस्तिमाल से हुआ। इसके प्रयोग से कम्प्युटर प्रणाली काफी सस्ती हो
गयी ये कम्प्युटर इतने छोटे होते है की इन्हे डेस्क पर सफलतापूर्वक रख सकते है, जिनहें “Computer on a Chip कहा जातक था। Micro
Computer को Computer technology की के
के नजरिये से देखा जाये तो सबसे कम कार्य क्षमता वाले होते हैं। आधुनिक युग में माइक्रो कम्प्युटर फोन,पुस्तक, या घड़ी के आकार मे देखा जाता है। इनकी
कैपिसिटी 1 लाख संक्रियाऐं/सेकंड होती है। इन कम्प्युटर का उपयोग मुख्यतः व्यापारिक
तथा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है। डेस्कटॉप, PDA(Personal Digital Assistance), लैपटाप आदि माइक्रो
कम्प्युटर के उदाहरण मे आते है।
Characteristics of Micro Computer (माइक्रो कम्प्युटर की विशेषता)
[1].
माइक्रो कम्प्युटर 10-20 हजार से 1 लाख की कीमत तक मार्केट पर उपलब्ध हैं।
[2].
ये कम्प्युटर आकार मे छोटे होने के कारण इसे डेस्क पर भी रखकर चलाया जा सकता हैं।
इस कारण से माइक्रो माइक्रो कम्प्युटर को डेस्कटॉप कम्प्युटर भी कहते हैं।
[3].
इनकी Processing
Speed 1-12 MIPS (million instruction
per Second) होती हैं।
[4].
Micro Computer
में एक ही CPU (सीपीयू) होते हैं। तथा सामान्यतः
ये single user Computer होते हैं।
(2). Mini Computer:-
è मध्यम आकार के इन कम्प्युटर की कार्य तथा कीमत दोनों ही
माइक्रो कम्प्युटर की तुलना में अधिक होते है, जिसके कारण ये व्यक्तिगत प्रयोग
में नहीं लाये जाते। इस प्रकार के कम्प्युटर पर एक या एक से अधिक व्यक्ति एक समय
में एक से अधिक कार्य कर सकते है। इनका उपयोग प्रायः छोटे या मध्यम स्तर की
कंपनीया करती है। इनकी गति 10 एमपीपीएस (Mega instruction par Second) होती हैं। HP 9000, RISK 6000, आदि मिनी कम्प्युटर उदाहरण हैं।
Characteristics of Mini Computer (मिनी
कम्प्युटर की विशेषता)
[1]. यह एक Multi User Computer हैं जिसमे एक से आधिक user कार्य कर सकते हैं।
[2]. मिनी कम्प्युटर की memory capacity, Speed एवं कार्य क्षमता अत्याधिक होती हैं।
[3]. मिनी कम्प्युटर का आकार लगभग माइक्रो
कम्प्युटर के समान होता हैं।
(3). Main Frame Computer:-
è आकार मेँ
अत्याधिक बड़े इस कम्प्युटर की कार्य क्षमता तथा कीमत मे माइक्रो कम्प्युटर तथा
मिनी कम्प्युटर से अधिक होती हैं। अतः बड़ी कंपनियां, बैंक तथा सरकारी विभागो आदि
जगहो में इस कम्प्युटर को एक केंद्रीय कम्प्युटर के रुप मे प्रयोग करते है। Main Frame Computer को इस्तिमल करने वाले उपयोगकर्ता
प्रायः NODE [कम्प्युटर नेटवर्क से जुड़े पीसी को नोड कहते
हैं।] का प्रयोग करते हैं अधिकतर कंपनियों मे Main Frame Computer का उपयोग भुगतानों का ब्योरा रखने के, बिलो को भेजने, कर्मचारियों को भुगतान करने, उपभोगताओ द्वारा खरीदी
बिक्री का ब्योरा रखने आदि कार्यो में किया जाता हैं। CRAY-1, UNIV AC-1110 आदि Main Frame Computer के मुख्य उदाहरण हैं।
Characteristics of main frame Computer (मेंनफ्रेम कम्प्युटर की विशेषता)
[1]. इस कम्प्युटर में एक से
अधिक CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) होते हैं।
[2]. इस कम्प्युटर का उपयोग नेटवर्किंग के
लिए किया जाता हैं तथा अधिकांश संस्थानो में इस कम्प्युटर का उपयोग केंद्रीय कम्प्युटर
के रूप मे किया जाता हैं।
(4). Super Computer:-
è सर्वाधिक गति
संग्रह एवं उच्च विस्तार वाले होते हैं। इनका आकार एक कमरे के आकार के बराबर होते
है इस कम्प्युटर का मुख्य उपयोग मौसम कि भविस्यवाणी करने एनिमेशन तथा अंतरिक्ष
यात्रा के लिए आंतरिक्षयात्री को अंतरिक्ष मे भेजने वैज्ञानिक खोज करने में किया
जाता हैं। भारत द्वारा निर्मित पहला सुपर कम्प्युटर परम-10000 हैं, जिसे CAD
ने बनाया था। परम-10000, CRAY-1 तथा CRAY -2 सुपर कम्प्युटर के प्रमुख अच्छा उदाहरण
हैं।ओ
(B). Classifications of Computer On
The basis of Purpose
उद्देश्यों के आधार पर कम्प्युटर को निम्नलिखित दो प्रकार से विभक्त किया गया हैं।
- General Purpose Computer
- Spacial Purpose Computer
(1). General Purpose
Computer:-
è सामान्य
उद्देस्यों कि पूर्तियों के लिए इन कम्प्युटर का प्रयोग किया जाता हैं,
जिनमे अनेक प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती हैं तथा प्रत्येक कार्य से
संबन्धित निर्देश मशीन के मेमोरी में स्थायी रूप से संग्रह नही किये जाते हैं अलकि
इन्हे इनपुट उपकरण से पढ़ा जाता हैं और वे तब तक मेमोरी में रखे जाते हैं जब तक की
उनमे संबन्धित कार्य खत्म नही हो जाता हैं। सामान्य उद्देश्यीय Computer के Internal Circuit में लगे CPU की कीमत भी कम होती हैं। ये Computer सभी प्रकार के ऑफिस
कार्यों, व्यावसायिक कार्यो, यांत्रिक
कार्यो, व गणितीय कार्यो आदि के लिए बनाया जाता हैं।
(2). Spacial purpose
Computer:-
è ऐसे Computer जिन्हें किसी विशिष्ट उद्देस्यों कि पूर्ति के लिए तैयार किया जाता हैं। इनमें
CPU (सेंट्रल प्रोसेससिंग यूनिट) कि क्षमता उनके कार्यो के
अनुरुप होती हैं, जिनके लिए इन्हे तैयारकिया जाता हैं। इनमे
यदि अनेक CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग
यूनिट) की आवश्यकता हो तो इनकी स्ट्राक्चर अनेक सी.पी.यू वाली कर दी जाती हैं।
इनका उपयोग विशेष रूप से अंतरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, यातायात नियंत्रण, इंगिनीरींग तथा विज्ञान के शोध आदि क्षेत्रो मे विशिष्ट उद्देस्यों के
लिए किया जाता हैं।
(C). Classifications of Computer On The basis of Applications
अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्युटर को निम्नलिखित तीन प्रकार से विभक्त किया गया हैं।
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
(1). Analog Computer:-
è भौतिक
मात्राओं (दाब, तापमान, लंबाई, इत्यादि) को मापकर उनके परिमापो को अंको मे प्रस्तुत करने के लिए Analog
कम्प्युटर का प्रयोग किया जाता हैं, ये
कम्प्युटर मात्राओं को अंको मे प्रस्तुत करते हैं। इसलिए इंका प्रयोग विज्ञान तथा
इंगिनीरींग के क्षेत्रो मेँ अधिक किया जाता हैं।
(2). Digital Computer:-
è अंको
की गणना करने के लिए डिजिटल कम्प्युटर का उपयोग किया जाता हैं। आधुनिक युग मेँ
अधिकतर कम्प्युटर डिजिटल की क्षेणी मे आते हैं। ये इनपुट किए ज्ञे डाटा व
प्रोग्राम को 0 व 1 मे परिवर्तित करके इन्हें एलेक्ट्रानिक रूप मेँ प्रस्तुत करता
हैं।
(3). Hybrid Computer:-
è हाइब्रिड
का अर्थ “अनेक गुण धर्म का होना होता हैं। वे कम्प्युटर जिसमें
Analog Computer तथा Digital
Computer दोनों ही कम्प्युटर के अच्छे गुण व गति सामील हो हाइब्रिड कम्प्युटर
कहलाते हैं। ये कम्प्युटर विशेष समस्याओ इनपुट डाटा को मापकर डिजिट में बादल कर क्रियान्वित
करने के लिये जाते हैं। इस कम्प्युटर का उपयोग अधिकतर चिकित्सा के क्षेत्रो मे किया
जाता हैं।